मानव कल्याण के लिए योग जरूरी : नरेन्द्र कश्यप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 11वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, शनिवार, 21 जून को हापुड़ के स्कूल, कालेजों, पार्को, पुलिस लाइन और परिसरों तथा सार्वजनिक स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में बड़ी तादाद में नागरिकों व महिलाओं ने शामिल होकर योग के महत्त्व को जाना।
मुख्य योग शिविर हापुड़ के श्रीमती ब्रह्मादेवी विद्यालय में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रदेश मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। योग से स्वस्थ्य समाज का निर्माण होता है और भेदभाव समाप्त होता है। योग से शांति मिलती है और तन व मन प्रसन्नचित व स्वस्थ्य रहता है। योग मानव व विश्व कल्याण के लिए जरूरी है।
योग शिविर में प्रदेश के प्रमुख सचिव (नोडल अधिकारी) अजय चौहान, विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाधिकारी अभिषेक पांडे, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह सहित बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए और एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग किया। योग शिविर में शामिल हुए अतिथियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
