हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रेलवे पार्क हापुड़ में योग गुरु आशा सोमानी के नेतृत्व में महिला पतंजलि योग समिति के बैनर तले प्रातः 5:00 बजे से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में महिला योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में महिलाओं ने सात चक्र एवं सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। साथ ही ताली योग और संगीतमय योग का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपशिखा एवं विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती भारती रही। डॉक्टर दीपशिखा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग शिक्षिका सरोज माहेश्वरी और सविता अग्रवाल आभा गोयल ने संगीत पर ताली योग किया जिसका सभी ने तालियां बजाकर साथ दिया। इस आयोजन में बिमला, बीना, सुधा, लवी, रीमा, अनीता जैन, मीरा, लाविका, सीता, पारुल, कृष्ण शर्मा आदि की उपस्थिति रही। साथ ही संरक्षिका हेमलता, विनय वर्मा, नीलम अग्रवाल, मंजू गुप्ता, लता एवं कृष्ण अग्रवाल भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और अंत में प्रसाद वितरण के साथ संकल्प लिया गया कि अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहेंगे और खुद भी योग करेंगे और औरों को भी जागरुक करेंगे।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700