हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री गुलाबचंद जैन मेमोरियल संस्था के तत्वधान में रविवार को हापुड़ शहर मे स्पडी़ बैडमिंटन अकादमी प्रांगण मे निशुल्क एंट्री फीस इंटर हाउस बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का नेतृत्व मास्टर नेशनल खिलाडी सुधिर गोयल व स्पडी़ बैडमिंटन अकादमी के हेड कोच यश पाल ने किया।
इस टूर्नामेंट में हापुड़ शहर के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जो प्रतिदिन स्पडी़ अकादमी में अभ्यास करते है और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल, ट्राफी व ट्रैक -सूट इनाम में दिये गए। फाइनल मैच (डॉक्टर हरिओम/यश शर्मा) और (प्रोफ़ेसर संदीप/मयंक महेश्वरी) की टीम के बीच हुआ। तीन सेट्स के रोमांचक मुकाबले में डॉक्टर हरिओम/यश शर्मा की टीम विजेता रही।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166