Tuesday, February 11, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़शिक्षकों के लिए कार्यशाला

शिक्षकों के लिए कार्यशाला









शिक्षकों के लिए कार्यशाला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पी०एम०श्री योजनान्तर्गत चयनित शासकीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों के क्षमता संवर्द्धन एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से विकास भवन सभागार, जनपद हापुड़ में बुधवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने किया। उसके उपरांत उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों एवं अधिकारियों का परिचय लेते हुए कार्यशाला को पूर्ण मनोयोग से प्राप्त करते हुए इस योजना को विद्यालय स्तर पर सफल बनाएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर द्वारा कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य, विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले की जाने वाले कार्यों पर अपना संदेश दिया गया तथा अपील की गई कि आपका विद्यालय जनपद में आदर्श स्थिति में स्थापित हो। छात्रों के लिए ट्यूनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। पीएम श्री विद्यालयों के नोडल खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स ने पी एम श्री विद्यालयों में चल रहे क्रियाकलापों पर अपने विचार दिए। इसके उपरांत प्रशिक्षण का सत्र संचालन प्रारंभ किए गए। जिसमें पीएम श्री विद्यालयों एक नजर में, पी एम श्री विद्यालयों के छ स्तंभ, समन्वय, समुदाय सहयोग, मॉनिटरिंग, मूल्यांकन, सहयोग, कैपिसिटी बिल्डिंग रिसोर्स मैनेजमेंट एवं समुदाय का सहयोग व समन्वय तथा डॉक्यूमेंटेशन को किस प्रकार पूर्ण रखा जाए। इस पर भारत शर्मा एस आर जी द्वारा सत्र संचालन करते हुए विचार प्रस्तुत किए गए। निर्माण यूनिट पर ए आर पी संदीप कुमार एवं जिला समन्वयक विशाल द्वारा अपने विचार रखते हुए निर्माण संबंधी सावधानियां तथा ग्रीन विद्यालय बनाने और जीवंत सत्र चलाया। गुणवत्ता शिक्षा सत्र पर विपिन चौहान द्वारा शिक्षक संदर्शिका, समय सारिणी, टी एल एम, छात्र उपस्थिति, शिक्षक प्रशिक्षण, संकुल बैठक, निपुण लक्ष्य विस्तार से चर्चा की गई साथ ही हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड तथा प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं, वंडर बॉक्स, पुस्तकों पर, पुस्तकों, विभिन्न क्लब्स पर विस्तार से बताया गया। डिजिटल संसाधन खान एकेडमी, ई जादुई पिटारा, ई पुस्तकालय, दीक्षा, निपुण लक्ष्य एप पर पुनः भारत शर्मा द्वारा सत्र संचालन किया गया। सामुदायिक सहभागिता में द्वारा विद्यालय विकास को रोचक उदाहरणों से ए आर पी कुशवीर सिंह द्वारा सभी को लाभान्वित किया गया। बालिका शिक्षा के अन्तर्गत मीनाक्षी शर्मा द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य बालिकाओं में किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, छात्राओं की काउंसलिंग, उनके सपने उड़ान इच्छाओं पर विचार दिए गए, पूजा सैनी जिला समन्वयक बालिका द्वारा छात्राओं में कौशल विकास एवं आत्मविकास आत्मविश्वास, मां बेटी मेला, पावर एंजिल बनाया जाना, सेनेटरी नेपकिन वितरण पर उन्मुखीकरण किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा संजय यादव द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को दिए जाने सुविधाओं समावेशी शिक्षा एवं दिव्यांग छात्रों की शिक्षण प्रगति के संदर्भ में विचार रखे। जिला समन्वयक मोहम्मद नाजिम द्वारा पी एम श्री विधियों की पत्रिका प्रकाशन के लिए प्रविष्टियों को दिए जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। जिला समन्वयक ई एम आई एस मनोज, ललित कुमार एवं भावना शर्मा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!