पानी की किल्ल्त से परेशान महिलाओं ने किया हंगामा

0
45








पानी की किल्ल्त से परेशान महिलाओं ने किया हंगामा

हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के वार्ड नं-25 स्थित सद्दीकपुरा में तीन गलियों में लगभग डेढ़ माह से पीने के पानी को लोग तरस रहे हैं। सरकारी नलकूप से पानी भरकर जीवन यापन कर रहे हैं। ईहापुड़ न्यूज़ नगर पालिका आश्वासन ही दे रही है। मौके पर सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान जाकिर अय्यूब चाँद इमरान सोहेल तमन्ना गुल्शन गुलशन इमराना अफशाना राजा झाहना मुन्नी इकबाल रिहाना परवीन राहत रानी शकीला अफरोज साइन रिहाना आफरीन नाजमीन तबस्सुम आदि मौजूद रहे।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और उन्हें पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। हालात यह है कि पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। आसपास के इलाकों से लोग पानी भरकर लाने को मजबूर हैं जिन्होंने स्थाई समाधान की मांग की है।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here