महिलाओं ने शराब के ठेके को कराया बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र में देवनंदिनी फ्लाईओवर के नीचे स्थित शराब के ठेके को क्षेत्र की महिलाओं ने बंद कर दिया और जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने कहा कि आए दिन शराबी खुलेआम यहां शराब पीते हैं और कॉलेज व ट्यूशन आने जाने वाले छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं, दबंगई दिखाते हैं, अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। गुस्ताई महिलाओं ने ठेके को बंद कर दिया।
मामला सोमवार का है जब देवनंदिनी फ्लाईओवर के नीचे स्थित शराब के ठेके पर पहुंची महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि खुलेआम लोग शराब पीते हैं। फ्लाईओवर के नीचे का इलाका शराबियों का अड्डा बन चुका है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने की वजह से इन शराबियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं जिसकी वजह से वह अब छात्राओं, बच्चियों को छेड़ने से भी नहीं कतराते। महिलाओं ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने शराब के ठेके को भी बंद करा दिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। महिलाओं ने कहा कि इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

