प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर मौत, जांच शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में 30 अप्रैल को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। इसके कुछ घंटे बाद महिला की मौत हो गई। नवजात समेत पांच बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव रतुपुरा निवासी नवाब ने बताया कि 30 अप्रैल की सुबह पत्नी रुखसार को प्रसव पीड़ा हुई। तब स्वजन घर से बाहर थे। इसलिए पड़ोसी महिला ने उसे पीएचसी बक्सर में भर्ती कराया। पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। आरोप लगाया कि प्रस्व के दौरान मौजूद स्टाफ नर्स ने जिम्मेदार लोगों को जानकारी नहीं दी और उसे मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी सिखेड़ा प्रभारी डॉक्टर अमित बैसला ने बताया कि प्रस्व के बाद महिला का बीपी बढ़ने से तबीयत बिगड़ना बताया गया है। मामले की जांच जारी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
