वझीलपुर में निकली वाटर शेड विकास यात्रा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):वाटरशेड विकास यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत आज मीरपुर कला से यात्रा की शुरुआत हुई जहां पर कृषक गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर द्वारा वाटरशेड यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम क शुभारंभ किया यात्रा काकर सुल्तानपुर और ततारपुर के रास्ते होती हुई धनौरा फिर वझीलपुर पहुंची जहां पर कृषक गोष्ठी आयोजित की गई इस गोष्ठी में सदर विधायक विजयपाल आढती, सांसद प्रतिनिधि अशोक बबली, विनोद गुप्ता,बीजेपी के जिला महामंत्री श्यामेन्द्र त्यागी,ऊप कृषि निदेशक योगेन्द्र कुमार,भूमि संरक्षण अधिकारी एस पी सिंह,प्रावेधिक सहायक हौसला प्रसाद, शेखर त्यागी द्वारा प्रतिभाग किया गया। तथा यहां पर गोष्ठी में 300 से अधिक कृषक उपस्थित थे वझीलपुर में कृषक गोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तहसील अध्यक्ष सतबीर प्रधान व संचालन राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व प्रगतिशील किसान ज्ञानेन्द्र त्यागी ने किया इस अवसर पर उप कृषि निदेशक योगेन्द्र कुमार द्वारा जलसंभर विकास मार्गदर्शक के रूप में ज्ञानेन्द्र त्यागी, ग्राम प्रधान वझीलपुर राजू सैनी, ग्राम प्रधान खड़खड़ी रोहित कुमार,पंकज त्यागी खड़खड़ी , राजकुमार त्यागी को प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया और प्रभात फेरी,जल कलश यात्रा व वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया उसके पश्चात विधायक द्वारा ग्राम पंचायत खड़खड़ी में पानी की टंकी वाले तालाब के कार्य का लोकार्पण किया गया तथा धनोरा में इसी वाटरशेड योजना के अंतर्गत निर्मित बस यात्री सेड का भी का भी लोकार्पण किया गया।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़

