ऑपेरशन कनविक्शन अभियान के तहत हापुड के 157 अभियुक्तो को हुई सजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आप्रेशन कन्विक्शन के दौरान जनपद हापुड में दिसम्बर-24 व जनवरी-25 157 अभियुक्तों को न्यायालय ने सजा दी है।यह अभियान पूरी मेरठ रेंज में चलाया गया।
मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान की पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा समीक्षा की गयी जिसमें रेंज के जनपद मेरठ में माह दिसम्बर 2024 में 43 प्रकरणों 56 अपराधियों को एवं माह जनवरी 2025 में 95 प्रकरणों में 127 अपराधियों को सजा कराई गयी है, इसी प्रकार जनपद बुलन्दशहर में माह दिसम्बर 2024 में 101 प्रकरणों 132 अपराधियों को एवं माह जनवरी 2025 में 63 प्रकरणों में 89 अपराधियों को सजा कराई गयी है, जनपद हापुड़ में माह दिसम्बर 2024 में 72 प्रकरणों 86 अपराधियों को एवं माह जनवरी 2025 में 59 प्रकरणों में 71 अपराधियों को सजा कराई गयी है व जनपद बागपत में माह दिसम्बर 2024 में 29 प्रकरणों 32 अपराधियों को एवं माह जनवरी 2025 में 26 प्रकरणों में 42 अपराधियों को सजा कराई गयी है ।
कनविक्शन पोर्टल के अनुसार जनपद मेरठ द्वारा अब तक कुल 1638 प्रकरणों मे से 1144, जनपद बुलन्दशहर द्वारा कुल 1380 प्रकरणों मे से 1306, जनपद बागपत द्वारा कुल 789 प्रकरणों मे से 572 एवं जनपद हापुड़ द्वारा कुल 1285 प्रकरणों मे से 855 प्रकरणों में अपराधियों को माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा करायी गयी है ।
डीआईजी मेरठ रेंज द्वारा जनपदों की मॉनिटरिंग सैल को और अधिक सक्रिय करने व चिन्हित वादो में जल्द से जल्द गवाही पूर्ण कराते हुए प्रभावी पैरवी कराकर सजा कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
रेंज के जनपदो मे ऑपरेशन कनविक्शन के तहत प्रभावी पैरवी करने वाले कोर्ट पैरोकारो को डीआईजी महोदय द्वारा पूर्व मे पुरस्कृत भी किया गया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

