सड़क की मरम्मत न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): पिलखुवा के ग्राम अचपलगढ़ी में देहपा रोड पर पिछले 20 वर्षों से कोई कार्य नहीं हुआ है। इस रोड पर करीब 10 से 15 गांव का रास्ता है। इस रोड पर जाने वाले छात्र-छात्राएं आए दिन हमेशा सड़क टूटने के कारण गिरकर घायल हो जाते हैं। यह मार्ग पिलखुवा के NH-9 पिलर नंबर 110 देहपा पुलिया से अचपलगढ़ी होता हुआ ग्राम खैरपुर खैराबाद देहपा आजमपुर नयागांव कमालपुर से होता हुआ फागोता मार्ग से जाकर जुड़ता है जिसमें कई बार शिकायत करने के बाद भी इस सड़क का कोई निर्माण नहीं हुआ है। कई बार अधिकारी आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं जिसमें इस गांव में मार्केट भी है जिससे व्यापारियों को मार्केट में काम करने में परेशानी आती है।
यहां मौजूद रहे संदीप गुप्ता भाजपा मंडल मंत्री पिलखवा देहात कोशिंदर यादव सतीश प्रधान मनोज डॉक्टर साहब बिट्टू मोबाइल तुषार ज्वेलर्स रवि करी जोगेंद्र उपाध्याय बिट्टू गौतम आदि ग्राम के लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस रोड पर जल्द कार्य नहीं हुआ तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181