हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्राम सुल्तानपुर में हरिद्वार चिंतन शिविर के मद्देनजर ग्राम संवाद कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। ग्राम संवाद कार्यक्रम का समापन एक भव्य और संगठनात्मक ऊर्जा से भरपूर माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष: शोकिन प्रधान और पंचायत संचालक मंडल सचिव यशवीर सिंह व शेखर चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम संवाद की इस श्रृंखला में किसानों और मजदूरों ने अभूतपूर्व सहभागिता दिखाई। इन बैठकों के माध्यम से संगठन उन किसानों तक पहुँचा, जिनकी आवाज़ पहले कभी न सुनी गई थी। उन्होंने बताया कि गाँव के किसानों ने न केवल अपनी कृषि समस्याएँ, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक मुद्दे भी साझा किए, जिन्हें गंभीरता से लिया गया। उन सभी समस्याओं को मीडिया साथियों और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखते हुए समाधान के लिए ठोस प्रयास किए गए, और अधिकांश मामलों में सफलता भी मिली।
एकलव्य सिंह ने कहा, “आप सभी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने ग्राम संवाद को सफल बनाने में सहयोग किया। आपने मुझ पर भरोसा किया, मैं प्रदेश पदाधिकारी भले ही हूँ, लेकिन अपने जिले में सिर्फ़ आपका सेवक और एक कार्यकर्ता हूँ। संगठन का हर साथी मेरा परिवार है।”
इस समापन कार्यक्रम में संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: मंडल महासचिव भवेंद्र सिसोदिया, डॉ. मतलूब, आज़ाद तोमर, अनिल चौधरी, शारुख प्रधान,आकाश चौधरी, परमजीत सिंह, उज्जवल सिरोही, विपिन मुंडेर, सचिन सिद्धू सहित कई अन्य सम्मानित साथियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में हरिद्वार चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भी साझा किए गए और सभी से अपील की गई कि सेवा भावना से शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें।
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
