जिला प्रशासन ने विकास कार्यों की समीक्षा की

0
154
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे ।बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों पर विद्युत का बकाया है वह विभाग समय सीमा के अंतर्गत विद्युत भुगतान कराएं आगामी दो दिवस में इस कार्य में प्रगति दिखनी चाहिए। निवेश मित्र पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराना सुनिश्चित करें बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि निराश्रित गोवंश योजना के अंतर्गत 514 निराश्रित पशुओं का लक्ष्य शासन द्वारा प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 510 निराश्रित पशुओं का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है जल्द ही शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर दिया जाएगा तथा पशुओं का टीकाकरण शत प्रतिशत कर दिया गया है मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोल्डन कार्ड बनवाने में प्रगति लाएं ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुर को निर्देश दिए कि नगर के स्कूलों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण कराया जाए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में के अंतर्गत हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 408 आवास की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है तथा 800 आवास निजी बिल्डर्स को बनाने हैं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 16 आवास बनाए जाने हैं एक आवास को बनाने हेतु 3 माह का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा की समीक्षा हेतु विकासखंड बार सूचना बनाकर प्रेषित की जाये। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, जिन विभागों के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य पूर्ण नही है ऐसे विभाग शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। विद्युत विभाग की वसूली, किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान, दुग्ध विकास में नई समितियों का गठन, निर्माणाधीन योजनाओ की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, निरश्रित पशु आश्रय स्थलो का निर्माण, पशुओ का टीकाकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, तथा मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यो भुगतान से सम्बन्धित अनेक विभागीय योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, समस्त खंड विकास अधिकारी / समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, उप निदेशक कृषि विपिन दुवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।