VIDEO: नवी करीम में गंदगी से लोगों में रोष

0
516
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):स्थानीय बराही मौहल्ला स्थित नवी करीम में कॉलोनी के लोगो ने गली में 3 दिन से फैले कूड़े को लेकर मंगलवार को रोष जताया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि गत 3 दिन से मौहल्ले में कूड़ा एकत्र हैं कूड़ा उठाने के लिए नगरपालिका के कर्मचारी भी मौहल्ले में नहीं पहुंचे रहे हैं तो वहीं कूड़े के ढेर में पड़े मरे जानवर भी बुरी तरह से सड़ रहे हैं, वहां कूड़ा उठाने वाला भी कोई नहीं है सफाई कर्मचारियों की हरकतों की वजह से कॉलोनी में कूड़े का ढेर एकत्र हो गया है जिस कारण वहां आसपास के लोगों का जीना भी दुश्वार हो गया है फैले कूड़े की गंदगी के कारण कॉलोनी में बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में नवी करीम कॉलोनी के लोगों ने मोहल्ले में कूड़े का ढेर एकत्र हो जाने के कारण अपना रोष प्रकट किया है व जल्द से जल्द कूड़ा उठवाने की मांग की है।
रोष प्रकट करने वालो में सुनील शर्मा,सुनील वर्मा, शाहिद अब्बासी, राशिद अब्बासी,अल्लो,सिकंदर आदि लोग उपस्थित रहे।

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here