VIDEO: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सड़कों पर उतरे छात्र

0
86
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मदरसा इकरा इंटरनेशनल स्कूल ग्राम असौड़ा में रविवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर छात्र और शिक्षक सड़कों पर उतरे जहां उन्होंने हाथों में बैनर लिए हुए थे जिनपर छात्रवृत्ति, शिक्षकों के रुके हुए वेतन को देने आदि से जुड़े स्लोगन लिखे थे। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर छात्रों ने सरकार से छात्रवृति की मांग की। शिक्षकों का कहने है कि अल्पसंख्यकों को मिलने वाली कक्षा 1 से 8 तक की छात्रवृत्ति को बंद करने से आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को शैक्षिक विकास में काफ़ी परेशानी हो रही है।
इसके साथ ही कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित मदरसा आधुनिकीकरण योजना अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को पिछले 5 वर्षों से मानदेय नहीं दिया है। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर छात्रों व अध्यापकों ने छात्रवृत्ति और मानदेय की आवाज उठाई। साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण की मांग की है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य इजहार हुसैन एवं शिक्षक इकरार अली, रेशमा, नदीम खान आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here