पुलिस मुठभेड़ में वाहन चोर घायल, नौ बाइक बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली पुलिस व वाहन चोर गिरोह के बीच शनिवार की रात को हुई सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर नौ अन्य बाइक, व बाइक चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि सिम्भावली पुलिस शनिवार की रात को चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस ने फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश थाना हाफिजपुर के गांव भटैल का अजय उर्फ बबू है जिसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस ने घायल के साथी गांव साफिया लोटी के अब्दूला को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश अजय व अबदूल्ला वाहन चोर है जिनकी निशानदेही पर 9 अन्य बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सुनसान स्थान पर खड़ी बाइकों को अपना निशाना बनाते थे और बाइक की चाबी पेचकस आदि से ताला तोड़ कर बाइक ले उड़ते थे। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर जनपद गाजियाबाद, बुलंदशहर आदि स्थानों से चोरी की गई नौ बाइकें बरामद की है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457