राजगुरु मठ के पीठाधीश्वर ने हापुड़ में किए श्री बालाजी महाराज के दर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वाराणसी के शिवाला घाट पर स्थित राजगुरु मठ के पीठाधीश्वर दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज शनिवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम पहुंचे जहां बालाजी धाम के पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने वाराणसी से आए महाराज जी का पुष्पों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर सनातन धर्म पर दोनों के मध्य बैठक भी हुई। राजगुरु मठ के पीठाधीश्वर दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज ने सर्वप्रथम बालाजी मंदिर पहुंचकर श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया। साथ ही गर्भ गृह में भैरव बाबा तथा प्रेतराज सरकार के भी दर्शन किए जिन्होंने कहा कि श्री बालाजी मंदिर सनातन धर्म का वह स्थल है जहां भक्त यहां आने के उपरांत ईश्वर के सानिध्य की प्रत्यक्ष रूप से अनुभूति करता है।
बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेने के पश्चात अनंतानंद सरस्वती जी महाराज ने मंदिर में श्री राम दरबार, शिव परिवार, हनुमान जी के 11 स्वरूपों, भगवान शिव, मां पार्वती, नौ देवियां, नौ ग्रह आदि देवी-देवताओं के भी दर्शन किए। इस अवसर पर श्री बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने कहा कि यह हापुड़ के लिए गर्व की बेला है जब राजगुरु मठ के पीठाधीश्वर हापुड़ पहुंचे हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606