हापुड़, सीमन /अशोक तोमर (ehapurnews.com):बुधवार को हापुड़ में हुई मूसलाधार वर्षा ने पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया और कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ। वर्षा ने हापुड़ के विकास के दावे की पोल खोल दी। वर्षा के पानी की निकासी न होने से खफा लोगों ने नगर पालिका के विरुद्ध प्रदर्शन किया। वर्षा का पानी घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों मेें घुस गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

हापुड़ के मुख्य बाजारों गोल मार्किट, कोठीगेट, सर्राफा बाजार, अतरपुरा चौपला, रेलवे रोड पर पानी खड़ा हो गया ओर दुकानों में घुस गया। इसके अतिरिक्त जवाहर गंज, मोती कालोनी, त्रिलोक पुरम, मौहल्ला गंज, गांधी गंज, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, अर्जुन नगर आदि मौहल्लों में पानी भर गया।

गांव ततारपुर, धनौरा, हाफिजपुर अंडर पास से पानी भरने की खबरें है और सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। वर्षा के पानी की निकासी न होने से लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपने-अपने इलाके में जल भराव की वीडियो व फोटो डालकर नगर पालिका हापुड़ का जमकर कोसा।

