वनवासी कल्याण आश्रम हापुड़ ने मनाया होली मिलन समारोह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वनवासी कल्याण आश्रम हापुड़ इकाई के द्वारा होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में महिला मंडल व बच्चों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में समिति द्वारा फूलों की होली व खेलों का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में पदम प्रकाश गर्ग (प्रधान), आशुतोष रस्तोगी (मंत्री), सुनील सिंघल (कोषाध्यक्ष), अमित गोयल (आशु), राकेश बंसल, बृजेश (संरक्षक), मुकुल वार्ष्णेय (मीडिया प्रभारी), पंकज चावल, सारंग अग्रवाल, महिला मण्डल व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी


