हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में गढ़ विधायक और नवनिर्वाचित सिंभावली मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे। होली मिलान सामरोह के दौरान विधायक हरेन्द्र तेवतिया का शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अंकुर सिरोही, जितेंद्र कुशवाहा, नीलम सिंह, हरेंद्र, कृष्ण कुमार, वारंट ऑफिसर मनवीर सिंह चौधरी, अजय पाल, जगपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, रिंकू सैनी, राजीव शर्मा, पीके वर्मा, अनिल गोयल, मनोज जाटव, मास्टर अरविंद सिंह आदि ने जमकर गुलाल लगाकर होली का पर्व धूमधाम से मनाया।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419


