
हापुड़ की डॉ. सरोजिनी ‘तनहा’ को निराला सम्मान
हापुड, वि(ehapurnews.com):माँ शिवरानी स्मृति साहित्य संस्थान करैरा शिवपुरी मध्य प्रदेश के तत्वावधान में 26 अक्टूबर-25 को आयोजित एक समारोह में आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ के शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रो. (डॉ.) सरोजिनी ‘तनहा’ को उनकी कृति “बिन माँगे मोती” कथा संग्रह के लिये समारोह के अतिथियों ने”निराला सम्मान” प्रदान किया। माँ शिवरानी स्मृति साहित्य संस्थान के अध्यक्ष रमेश चन्द्र वाजपेयी ने बताया कि सम्मान में डॉ. तनहा को शाल, सम्मान पत्र स्मृति चिह्न, बैग तथा माँ बगलामुखी चालीसा की पुस्तक प्रदान की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता झाँसी की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ब्रजलता मिश्रा ने की । इस अवसर पर डॉ. सरोजिनी तनहा ने अपनी भक्ति गीत प्रगीत की पुस्तक ॐ तत् सत् भी पूज्य महामण्डलेश्वर श्री अनिरुद्ध वन को भेंट की।

























