अनियंत्रित कार ने पिकअप व बाइक में मारी टक्कर
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित नए बाईपास पर गांव सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित कार के चालक ने पिकअप और बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगी रेलिंग में जा घुसी। दुर्घटना के दौरान पिकअप पलट गई व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों में सवार तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
अमरोहा के गजरौला का रवि कुमार पिकअप चलता है जो कि शनिवार की दोपहर गाजियाबाद के डासना से पिकअप में ढक्कन भरकर गजरौला जा रहा था। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो अनियंत्रित कार के चालक ने आगे चल रही पिकअप और बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। इस दौरान पिकअप और बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667