पटना मुरादपुर और स्वर्ग आश्रम रोड बिजली घर से दो सप्लाई रहेगी बंद

0
150








पटना मुरादपुर और स्वर्ग आश्रम रोड बिजली घर से दो सप्लाई रहेगी बंद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):विद्युत विभाग की एक सूचना के अनुसार 3 अप्रैल-2025 गुरुवार को पटना मुरादपुर और स्वर्ग आश्रम रोड बिजलीघर बृहस्पतिवार को दो-दो घंटे के लिए बंद रहेंगे। अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि स्वर्ग आश्रम रोड से पोषित ग्रीन पार्क कॉलोनी, पन्नापुरी, शक्तिनगर, इंद्रलोक, केशव नगर, अर्जुन नगर, त्यागी नगर, देवलोक, प्रभा विहार की सप्लाई सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बाधित रहेगी। जबकि पटना मुरादपुर बिजलीघर से जुड़े किला कोना, चैनापुरी, मिनाक्षी रोड, नवीकरीम, फूलगढ़ी, अनुज विहार, सोहनपुर, भीमनगर, सुभाष नगर, अशोक नगर, सोंटावाली, अंबेडकर नगर, प्रहलाद नगर, गढ़ रोड, पटना, मुरादपुर, जरौठी, लोधीपुर, मंसूरपुर की सप्लाई दोपहर एक से तीन बजे तक बाधित रहेगी।

20% तक प्राइवेट बुक्स, 30% तक नोटबुक्स पर छूट: 9528182700 || 10 वर्षों से आपकी सेवा में विशाल किताब घर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here