गेस्ट हाउस संचालक की मौत के मामले में दो पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौराहे पर स्थित गेस्ट हाउस मालिक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गढ़ के मोहल्ला घोसियान निवासी साधना शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पति संदीप शर्मा उर्फ विशु स्याना चौराहे पर स्थित गेस्ट हाउस संचालित करते थे। उस पर गांव पलवाड़ा निवासी कुलदीप सिंह प्रबंधक है।
साधना ने बताया कि बुधवार की रात जनपद मेरठ के किठोर निवासी आमिर और महताब अली गलत इरादे से गेस्ट हाउस में घुसे और गैलरी में घूमने लगे जिन्हें देखकर कुलदीप ने युवकों से वहां घूमने का कारण पूछा तो आरोपी ने अभद्रता की जिसके बाद कुलदीप की पिटाई शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे जहां बीच बचाव करने के दौरान आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। इस दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
