यूथ चैंपियनशिप के ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में हापुड़ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने ट्रायल का आयोजन किया जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। संगठन के उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर ने बताया कि बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ के ट्रायल में कपिल और राजा, 200 मीटर दौड़ में इंतजार मलिक, निशु, 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद फैजान और अर्जुन, 1000 मीटर दौड़ में अर्जुन और शिवम का चयन हुआ है। जबकि बालक वर्ग की लंबी कूद में डैनी, प्रशांत, शॉट पुट में चिराग, बालिका वर्ग की शॉट पुट में रिया नागर, डिस्क थ्रो में रिया नागर, 110 मीटर हैंडलर में प्रशांत का चयन हुआ।
ट्रायल में चयनित खिलाड़ी एक व दो मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। सभी के पास यूआईडी होना जरूरी है। 23 से पहले सभी खिलाड़ी अपनी यूआईडी व प्रतियोगिता शुल्क भिजवा दें। यूआईडी ना मिलने पर खिलाड़ी की एंट्री नहीं हो पाएगी। इस दौरान नवीन सचदेवा, सचिन रावत, नितिन, आकाश, दीपांशु, मनोज, मेहंदी रत्ता आदि उपस्थित रहे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
