हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0-384/21, धारा-363,368,120 बी भादवि से सम्बन्धित एक महिला आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी शाहजहांपुर के मिर्जापुर का पीरू व जनपद जलालाबाद गुनारा की आसमां है।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
आकर्षक, मजबूत एवं फैंसी टाईल्स उचित दामों पर पाएं संपर्क करें: 9837824010, 8449930105
