लोगों के खाते में सेंध लगाकर रुपए निकालने वाले दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने भोले-भाले लोगों को विश्वास में लेकर बातों में उलझाकर उनके बैंक से रुपए निकालने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतरजनपदीय गिरोह से जुड़े हैं जिनके कब्जे से पुलिस ने 15,200 नकद, चार मोबाइल फोन, अवैध असलहा, घाटना में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राधेश्याम पुत्र सीताराम निवासी थाना गाजीपुर जनपद पूर्वी दिल्ली तथा विशाल सागर पुत्र चंद्रपाल निवासी भोवापुर थाना कौशांबी जनपद गाजियाबाद है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राधेश्याम के खिलाफ छह तथा विशाल सागर के खिलाफ आठ मुकदमे पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद ही शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कि बैंक में रुपए निकालने गए भोले-भाले लोगों की रेकी कर उन्हें बातों में उलझा कर धोखे से उनके बैंक खाते से रुपए निकाल कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। इसी वर्ष हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में हुई इस तरह की ठगी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली रोड पर स्थित सीएनजी पंप के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 15,200 की नकदी, चार मोबाइल फोन, अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस, अवैध चाकू तथा घटना में इस्तेमाल होंडा सिटी गाड़ी बरामद की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
