हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्या आप अपनी शादी को धमाकेदार बनाना चाहते हैं? दूल्हा दुल्हन की एंट्री को रॉयल बनाना चाहते हैं? शादी जरा हटके करने की सोच रहे हैं तो भी संपर्क करें सिटी वेडिंग इवेंट से जिसके संचालक सलमान सिद्दीकी ने बताया कि आज के ट्रेंड को देखते हुए वह हापुड़ में लेकर आए हैं दूल्हे की चढ़त का शानदार सेटअप, दूल्हा-दुल्हन की रॉयल एंट्री और जयमाला स्पेशल थीम जिससे आपकी शादी सिर्फ आपके लिए ही नहीं बल्कि मेहमानों के लिए भी यादगार साबित होगी।
डीजे तो आम बात है लेकिन सलमान सिद्दीकी ने बताया कि वह लेकर आए हैं डीजे ऑन व्हील जिससे चढ़त में चार चांद लग जाएंगे। चढ़त में ढोल, बैंड, लाइटिंग के साथ-साथ विंटेज कार की भी व्यवस्था है। अधिक जानकारी के लिए भी संपर्क करें: 9761895786 पर।
दूल्हा और दुल्हन की एंट्री पर हर किसी की निगाह टिकी रहती है। ऐसे में एंट्री को रॉयल बनाने के लिए सिटी वेडिंग इवेंट के पास है: कलश फॉग एंट्री, मिरर एंट्री जो कि आपकी एंट्री को बेहद ही धमाकेदार बनाती है। आज के ट्रेंड को देखते हुए हापुड़वासियों को अब इन सभी के लिए दिल्ली नोएडा जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप हापुड़ में रहकर ही सिटी वेडिंग इवेंट द्वारा दी जा रही इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। इतना ही नहीं जयमाला को लेकर भी उनके पास कई तरह की थीम है। चाहे चढ़ता हो या दूल्हा-दुल्हन की एंट्री या हो जयमाला… सिटी वेडिंग इवेंट लेकर आए हैं आपके लिए आइडिया जरा हटके तो सीधे संपर्क करें सलमान सिद्दीकी से 9761895786 पर.