हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गढ़ रोड पर फ्लाई ओवर बना है। इस फ्लाई ओवर के ऊपर की लोहे की पुल की सीढिय़ों की रेलिंग टूटी हुई है,जो किसी हादसे को न्यौता दे रही है। यह मामला देव नंदिनी अस्पताल के निकट का है।
समाजसेवी अनुज कुमार गौतम ने इस और लोगों का ध्यान आकर्षित कर ठीक कराने की मांग की है,ताकि हादसे को टाला जा सके।
हापुड़: सैनेट्री के सामान के लिए कॉल करें: 9811511213, 8800771632
