हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा पुल पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए दो पुलों के बीच लटक गया। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को हटवाया। साथ ही चालक का हाल जाना। बताया जा रहा है कि कार को बचाने के चलते यह हादसा हुआ।
मामला सोमवार का है जब अमरोहा में गंगा किनारे बांध पर पैचिंग के कार्य के लिए पत्थर डालकर दिल्ली जा रहे डंपर के आगे अचानक एक गाड़ी आ गई। गाड़ी को बचाने के चलते चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बृजघाट गंगा पुल की रेलिंग तोड़कर दो पुलों के बीच लटक गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र, वाहनों की रफ्तार थम गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने एक चालक का हाल जाना और तुरंत वाहन को हाईवे से हटाया। साथ ही अधिकारियों को मामले की सूचना दी। इस दौरान किसी को चोट नहीं आई।
प्लाइवुड, हार्डवेयर और मॉड्यूलर किचन एसेसरीज से जुड़ा सारा सामान होलसेल दामों पर खरीदें: 9927019562
