छात्र-छात्राओं ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

0
192







छात्र-छात्राओं ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस०एस० वी० महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय सेवा शिविर के पंचम दिवस का शुभारम्भ लक्ष्यगीत से हुआ। प्रथम सत्र का आरम्भ डॉ० रकिश कुमार के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, इसके प्रेरणापुरुष इसके लोगो के बारे में छात्र । छात्राओं को जानकारी प्रदान की गयी। डॉ० राहुल धामा ने वृक्षारोपण के बारें में छात्र का बताया कि आज एक वृक्ष लगाना भविष्य को बचाना है साथ ही २२ मार्च विश्व जल दिवस के बारे में बताया तथा जल संचय के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना हर घर में होना अनिवार्य बताया। तत्पश्चात वृक्षारोपण अभियान को लेकर एक रैली निकाली गयी जिसका स्लोगन था- पेड पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट” “जीवन नष्ट मत करो, पेड़ बचाओ, पेड़ जीवन का आधार हैं?” “अगर हम वृक्ष लगायेंगे, वे हमारे काम आयेंगे” इसके माध्यम से छात्र । छात्राओं ने वृक्षारोपण के महत्व के बारें में लोगों को जागरूक किया। बौद्धिक सन्त्र में डॉ० देवेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र । छात्राओं को एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर उसी पर ध्धैर्यपूर्वक चलने की बात कही निश्चित लक्ष्य सफलता की सीढ़ी पर आसानी से पहुंचाता है। डॉ० जी० के० शर्मा ने छात्र। छात्राओं को बताया कि सामुदायिक सेवा की भावना पैदा करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। शिविर में सभी छात्र। छात्राओं ने सहभागिता की राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जी० के० शर्मा, डॉ० राहुल धामा, डॉ० देवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ० राकेश कुमार विश्वकर्मा, एन० एस० एस० सहायक धर्मन्द्र कुमार तथा मांगेराम, शोभित शर्मा का अमूल्य सहयोग रहा।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here