वंडर बाक्स पर कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा को सुदृढ़ बनाए जाने हेतु अभिनव प्रयास किया जा रहे हैं ।जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बालवाटिका के छात्रों में सृजनात्मक,रचनात्मक सोच के साथ क्रिटिकल थिंकर बनाया जाए ।इस हेतु आई आई टी गांधीनगर द्वारा विकसित वंडर बॉक्स पर आधारित दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला दिनांक 11 फरवरी 2025 एवं 13 फरवरी 2025 को डायट हापुड़ में संपन्न हुई।जिसके अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड से दो-दो ए आर पी एवं दो- दो बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में निपुण भारत के अंतर्गत गोल पर चर्चा की गई ।जिसमें छात्रों के संख्यात्मक एवं साक्षरता कौशल,अच्छा संप्रेषक बन पाए एवं फाइव सेंस ऑर्गन के अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं पोषण पर सत्र संचालित हुए। आईआईटी गांधीनगर के तत्वाधान में दिए गए निर्देशों के क्रम में समस्त प्रतिभागियों को जीरो इन्वेस्टमेंट पर आधारित खिलौना निर्माण गतिविधियां कराई गई।जिसमें स्ट्रा से पीपीनी,पाइप व गुब्बारे से बाजा, स्ट्रा से फुव्वारा,कर्व्स से आकृति निर्माण।वंडर बॉक्स में दी गई समस्त सामग्रियों का उपयोग दी गई निर्देश पुस्तिका के अनुसार कराए गए। जिसमें समस्त गतिविधियों पर प्रतिभागियों द्वारा सक्रियता से प्रतिभाग किया गया।जिसमें आकार एवं आकृति सुडोकू, पैग बोर्ड,आकृति पहचानो,गुड़िया निर्माण,वर्ण पहचानो चेहरा पहचान ,वर्णमाला देखो, प्यासा कौवा ,अंगूर खट्टे हैं इत्यादि समस्त गतिविधियों पर कार्य किया गया।प्रतिभागियों को उक्त गतिविधियों के वीडियो भी दिखाई गई। संदर्भदाता के रूप में भारत शर्मा नोडल एस आर जी एवं सीमा डायट मेंटर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में संदीप कुमार, गुरदयाल सिंह विपिन चौहान,प्रदीप तेवतिया, सुरेंद्र सिंह तोमर, कुशवीर सिंह ललित कुमार, गुलशन रिफत नसीम,अनीता एवं कमलेश रहीं।
अब यह ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता विकासखंडों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देंगे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

