
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बिजली के खम्भों को टक्कर मार कर किया क्षतिग्रस्त, बिजली हुई गुल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित अर्जुन नगर में गुरुवार की सुबह मलबे से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बिजली के खम्भों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे इलाके की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई और तार भी टूट कर सड़क पर गिर गए। क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग से मामले में कार्रवाई की मांग कर विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करने की मांग की है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि गुरुवार की तड़के मलबे से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही हापुड़ के अर्जुन नगर की गली नंबर 2 में पहुंची तो उसने तीन बिजली के खम्भों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान धमाके के साथ इलाके की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग से शीघ्र से शीघ्र खम्भे को दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। साथ ही नौसिखिए ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई की भी मांग उठाई है।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386

























