टोल कर्मी के साथ मारपीट, हालत गंभीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर बुधवार की रात करीब 11:15 बजे पानी बेचने को लेकर टोल कर्मी से विवाद हो गया। पानी बेचने वाले दो भाई एक अज्ञात युवक के साथ टोल पहुंचे और टोल कर्मी को बेरहमी से पीटा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडी मंदिर के पास के रहने वाले दो भाई टोल टैक्स पर पानी की बोतल बेचते हैं जिनका मोहल्ला राणा पट्टी निवासी टोल कर्मी के साथ पानी बेचने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। इसके पश्चात दोनों भाई एक अज्ञात युवक के साथ टोल टैक्स पर पहुंचे और टोल कर्मी के साथ मारपीट की। इस दौरान टोल कर्मी घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662