केमिकल फैक्ट्री में हादसे के दौरान तीन मजदूर झुलसे
हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र के फेस एक में संचालित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को बॉयलर का वॉल लीक होने के कारण अत्यधिक तीव्रता के कारण गर्म पानी की चपेट में आने से तीन मजदूर झुलस गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र के फेस एक में स्थित कृष्णा केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर का वॉल लीक होने के कारण तीन मजदूर उसकी चपेट में आकर झुलस गए। तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की अधिकारी जांच कर रहे हैं।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

