दुल्हैंडी पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने दुल्हैडी पर्व 14 मार्च को शराब,बीयर,भांग आदि की दुकाने पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया है और पुलिस व आबकारी से कहा है कि आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। इस वर्ष होली का पर्व दिनांक 14 मार्च-2025 को मनाया जायेगा।
जनपद हापुड़ में होली त्यौहार के मद्देनजर लोक शान्ति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट, हापुड़ संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम -1910 (अद्यतन संशोधित) की धारा-59 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये जनपद हापुड़ में स्थित समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, भांग, मॉडल शॉप, बार, एफ०एल० 9/9ए अनुज्ञापन एवं मदिरा के थोक / फुटकर आबकारी अनुज्ञापनों को 14 मार्च 2025 को रंग खेले जाने वाले दिन सम्पूर्ण दिवस के लिए बन्द रखने का आदेश दिया है। उक्त बन्दी के लिए किसी अनुज्ञापी को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।डीएम ने
उपरोक्त आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

