हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से जनपद बुलन्दशहर की चोरी की घटना से सम्बन्धित गैस सिलेण्डर, चूल्हा, बैटरा, मोटर, चोरी करने के उपकरण, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शमशाद उर्फ बंटी पुत्र शब्बीर निवासी गांव कामरा थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर, बब्लू पुत्र अब्दुल्लाह निवासी रफीक नगर हापुड़ तथा शहनवाज़ पुत्र गुड्डू निवासी शिवगढ़ी हापुड़ हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर व अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद हापुड व बुलन्दशहर में चोरी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। श्मशाद पर 16, बब्लू पर सात तथा शाहनवाज के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।