महापंचायत के लिए गढ़ पहुंचे सरधना विधायक की पुलिस से नोकझोंक

0
623
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संयुक्त गुर्जर स्वाभिमान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर के घोड़ा फार्म में होने वाली महापंचायत की परमिशन न मिलने से गुर्जर समाज के नेताओं में नाराजगी है। इसी बीच सरधना के विधायक अतुल प्रधान गढ़ के घोड़ा फार्म में पहुंचे और दरी पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे एसडीम और सीई ने पंचायत न करने के लिए कहा तो विधायक और अधिकारियों में तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद विधायक को उठाकर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पहुंचा गया। कई घंटे के बाद मामला शांत हुआ जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जैसे ही सरधना के विधायक अतुल प्रधान और सपा नेता मुखिया गुर्जर पंचायत स्थल पर पहुंचे तो गुर्जर समाज के लोग एकत्र हो गए। जब पुलिस ने अतुल प्रधान को रोका तो वह धरने पर बैठ गए और पुलिस उन्हें गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली ले आई जहां समझा बूझकर उन्हें शांत कराया।

वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246