दो सगे भाइयों सहित तीन को 3-3 वर्ष का कारावास व अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): न्यायालय ने एक दम्पत्ति के साथ मारपीट करने के तीन अभियुक्त को 3-3 वर्ष का कारावास व 6-6 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए दम्पति के साथ मारपीट करने के मामले में 03 आरोपियों को 03-03 वर्ष का कारावास व 6,000-6,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित कराया है।अभियुक्त गांव लोधी सोवन के कृष्णा,परम उर्फ पप्पू व उसका भाई प्रेमपाल हैं।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

