नौ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर है जो कि गैंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गैंग का सरगना मोहम्मद सरफराज उर्फ मोहम्मद सोनू त्यागी भसड़ निवासी कबीरनगर वेलकम पूर्वोतर दक्षिणी दिल्ली हाल पता मोहल्ला पुरबालियान मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर गैंग के सदस्य मसूद शेख उर्फ चींटा दानिश निवासी मोहल्ला सराय जन्नत जिला संभल, मोहम्मद सालिम खान उर्फ सलीम निवासी मोहल्ला जामिनानगर जिला मुजफ्फरनगर, मोहम्मद शाहिद मोहल्ला शंकर गार्डन अशोक विहार लोनी जिला गाजियाबाद व मिर्जा मुशीर उर्फ मुशीर निवासी मोहल्ला चौहान बांगर निकट सलीम मस्जिद न्यू सीलमपपुर जाफराबाद दिल्ली मोबाइल टावर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी मोहम्मद सरफराज गैंग का सरगना है।
सभी आरोपियों के खिलाफ हापुड़ समेत कई जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ ने बताया कि थाना देहात प्रभारी सुरेश कुमार ने कपिल निवासी दोपहिया रोड रोहटा जिला मेरठ, पवन कुमार निवासी गांव अहवरनपुर नयाबांस जिला हाथरस, प्रिंस सिंह व पुष्पेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी निवासी मोहल्ला देवीनगर जिला हाथरस के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

