हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में चोरों ने दिन में ही एक मकान में धावा बोला जहां से चोर हजारों रुपए की नकदी समेत गहने चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बक्सर में चोरों ने गांव निवासी जमालुद्दीन के घर में शुक्रवार की दोपहर धावा बोला। बताया जा रहा है कि जलालुद्दीन बाहर गए थे। घर पर कोई नहीं था जिसका चोरों ने फायदा उठाया और वह वहां रखी 65 हजार की नकदी समेत चांदी और सोने के गहनों को चुरा कर फरार हो गए। जब पीड़ित वापस लौटा तो उसे चोरी का पता चला जिसके बाद उसने कार्रवाई की मांग की है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

