कार व स्कूटी की भिड़ंत में बालक समेत तीन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सिमरौली कट के पास सोमवार को स्कूटी और गाड़ी की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान एक बालक समेत तीन लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क हादसा सोमवार का है जब सिमरौली कट के पास एक स्कूटी और गाड़ी की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान एक बालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639

