तीन बालश्रम दुकान पर काम करते मिले
हापुड सीमन (ehapurnews.com): थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम हेतु सोमवार को पिलखुआ में छापामार अभियान चलाया और तीन बालश्रम को मुक्त कराया।टीम ने अभियान के दौरान दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना पिलखुवा क्षेत्र में काम कर रहे तीन बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया।प्रतिष्ठान मालिक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।टीम ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति बालश्रम से कार्य न लें वर्ना सख्त कार्रवाई की जाएगी।टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
