हापुड़, सीमन / अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस को गांव नान निवासी मांगेराम पुत्र धर्मपाल सिंह ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को बताया कि वह किसी काम से रविवार की शाम को हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के सामने शराब के ठेके के पास गए थे। उन्होंने अपनी टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक खड़ी की थी जहां से चोर आए और बाइक का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। जब पीड़ित कुछ देर बाद वापस आया तो देखा बाइक गायब थी जिसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।