गढ़ कार्तिक मेले में नहीं होगा घोड़े व खच्चर का कारोबार, भैंसा बुग्गी दौड़ पर भी प्रतिबंध

0
608
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : ऐतिहासिक गढ़ गंगा कार्तिक मेले में इस बार घोड़े और खच्चरों का मेला नहीं लगेगा। लंपी वायरस की वजह से प्रशासन ने यह फैसला लिया है। ऐसा पहली बाहर होगा जब मेले में खच्चर और घोड़े की खरीद-फरोख्त का कारोबार नहीं होगा। कार्तिक मेले में घोड़े और खच्चर के मेले से करोड़ों रुपए का कारोबार होता था जो इस बार प्रभावित रहेगा। फिलहाल प्रशासन मेले को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए शासन ने 1.30 करोड़ की अनुमति स्वीकृति भेजी है। हालांकि दो करोड़ 46 लाख की बजट की मांग की गई थी।
बता दें कि गढ़ गंगा मेले की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इसके लिए बैठकों का दौर जारी है। मुख्य स्नान पर्व 8 नवंबर को होगा। वहीं लंपी रोग के चलते पशु मेले पर पाबंदी लगाई गई है। मेले में इस बार घोड़े खच्चर का कारोबार नहीं होगा। इसके साथ ही दुर्घटनाओं को देखकर बग्गी और ट्रैक्टर दौड़ को भी प्रतिबंधित किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

VIDEO: Bridal मेकअप पर 20% छूट, ज्वेलरी FREE: 8218124225