दो मई को नहीं आएगी नौ मोहल्लों की बिजली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा क्षमता वृद्धि तथा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ स्वर्गाश्रम रोड, पटना मुरादपुर बिजली घर की क्षमता वृद्धि का कार्य दो मई को होगा जिसकी वजह से ग्रीन पार्क कॉलोनी, पन्नापूरी, शक्ति नगर, इंद्रलोक, केशव नगर, अर्जुन नगर, त्यागी नगर, देवलोक कॉलोनी, प्रभा बिहार की सप्लाई सुबह शुक्रवार को सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक बाधित रहेगी।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
