हापुड़, सीमन / पंकज कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव वझीलपुर में सोमवार को 22 वर्षीय नौशाद पुत्र सलीम की मौत हो गई। नौशाद के शव को दफनाने लिए कब्र खोदने के दौरान विवाद हो गया। ग्राम प्रधान का दावा है कि यह कब्रिस्तान की नहीं बल्कि एलएमसी की जमीन है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम हापुड़ मौके पर पहुंचे जिन्होंने तहसीलदार को बुलाया। मामले की जांच जारी है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। ज़मीन की पैमाईश के लिए टीम मौके पर है। सोमवार को एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद उसके शव की कब्र खोदने के लिए जैसे ही लोग पहुंचे तो ग्राम प्रधान ने इसका विरोध किया और कहा कि यह जमीन कब्रिस्तान की नहीं बल्कि एलएमसी की है। मामले की जांच जारी है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181