सड़कों पर खूब हो रही पशु दौड़, पुलिस बनी मूकदर्शक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो कि आस्था के नाम पर बेजुवानों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रतिबंध के बावजूद भी पशु दौड़ कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े होते हैं। चेकिंग के नाम पर कभी-कभी तो अभियान चलाया जाता है लेकिन पशु दौड़ पर पूरी तरह नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह विफल है। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
हुड़दंगबाज बुलेट व लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर भैंसाबग्गी के पीछे चलते हैं। इस दौरान खूब हुड़दंग मचाते हैं। तेज आवाज में गाने भी चलाते हैं जिससे क्षेत्रवासी काफी ज्यादा परेशान है। बुलेट में पटाखे फोड़े जा रहे हैं जिससे प्रदूषण को भी बढ़ावा मिल रहा है लेकिन पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी है। कई चौकियां और थानों के सामने होकर यह हुड़दंगबाज गुजरते हैं लेकिन पुलिस इन पर नकेल कसने में नाकाम है। ऐसे में कानून का मजाक तो बन ही रहा है। इसी के साथ क्षेत्रवासी भी काफी ज्यादा परेशान है। हादसे का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है। लोगों की मांग है कि पुलिस कार्रवाई करें और हुड़दंगबाजों पर नकेल कसे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851