चौकी के पास स्थित जन सुविधा केंद्र से चोरी

0
71






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक दुकान को चोरों ने शनिवार की रात अपना निशाना बनाया और दुकान का शटर तोड़ते हुए एक इनवर्टर, दो बैटरी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
जानकारी के अनुसार विनोद हवलदार का धौलाना-मसूरी मार्ग पर जन सुविधा केंद्र है जिसके पास ही सपनावत की पुलिस चौकी भी है। शनिवार की रात चोर किसी समय दुकान का शटर तोड़ते हुए भीतर दाखिल हुए और इनवर्टर व दो बैटरी चोरी कर फरार हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here