जनपद हापुड़ में मीट के अवैध कारोबार का खुलासा
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के ग्रामीण इलाकों में मीट का अवैध कारोबार बडे पैमाने पर हो रहा है।यह खुलासा हुआ है पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध पशु कटान करते समय गाँव अठसैनी के पास एक ईख के खेत से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से भैंस प्रजाति का एक कुन्तल मांस व अवशेष व पशु कटान करने के औजार बरामद किए है।आरोपी गांव दौताई का नदीम,जनपद अमरोहा के गांव मोहरका ककाफुरकान व हनीफ है।पूछताछ में आरोपियों ने चोरी छिपे मवेशी वध कर मांस का धंधा करना स्वीकार किया है।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314