VIDEO: बाबूगढ़ में चोरी का मामला: चार संदिग्ध सीसीटीवी में कैद

0
45
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबूगढ़ में चोरों ने बीती रात करीब दो बजे चौधरी वेगराज पुत्र चौधरी न्यादर सिंह के मकान में घुसकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोर इस दौरान करीब एक घंटा घर में रहे जिन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें चार संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है। हाथों में टॉर्च है और लाठी के साथ खेतों से होकर गुजर रहे हैं। वेगराज चौधरी ने इन्हीं चारों पर चोरी का शक जताया है।
आपको बता दें कि बुधवार की देर रात करीब दो बजे वेगराज के मकान में चोर दाखिल हुए और मंदिर के गल्ले में रखी नकदी, चेन, कुंडल, नाक के फूल, एक जोड़ी पाजेब आदि सामान चोरी कर फरार हो गए। चोर इस दौरान करीब एक घंटा मकान में रहे जिसके पश्चात वह खेतों से होकर फरार हो गए जिससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सूचना पाकर करीब साढ़े तीन बजे पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here